छत्तीसगढ़ के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकानों पर IT का छापा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी स्वर्ण भूमि ग्रुप के ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। कारोबारी के रायपुर सहित बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा के ठिकानों पर भी आयकर की टीम जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा रोड रायपुर स्थित स्वर्ण भूमि के कार्यालय पर आयकर की पहले पहुंची। स्वर्णभूमि के मालिक राजेश अग्रवाल के सभी ठिकानों और पार्टनर्स के कार्यालयों में भी आयकर की टीम ने दबिश दी है। स्वर्ण भूमि में करीब 40 की संख्या में इनकम टैक्स की टीम दबिश दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्ण भूमि के मालिक राजेश अग्रवाल के बिलासपुर लिंक रोड स्थित पुश्तैनी मकान समेत रायपुर के स्वर्णभूमि सोसाइटी में क्लब हाउस के सामने स्थित बंगले और उनके कई पार्टनरों के घर आईटी की दबिश हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News