Kesar Remedies: बृहस्पतिवार को केसर का प्रयोग, देगा राजयोग

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2023 - 12:19 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kesar Remedies: देव गुरु बृहस्पति के प्रिय वार बृहस्पतिवार को धन, पुत्र, मनचाहा जीवनसाथी और विद्या को पाने का दिन माना जाता है। इन्हें प्रसन्न करने के लिए लोग व्रत, उपाय, दान और खास पूजन करते हैं। इस दिन एक खास जड़ी-बूटी जिसका नाम है केसर, उसके प्रयोग से बहुत सारे लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं। गुरुवार के दिन सुबह नहाने की बाल्टी में थोड़ी सी हल्दी डालकर स्नान करें, केसर का तिलक लगाएं ललाट पर शुद्ध केसर का तिलक लगाना शुभता का प्रतीक है। इससे आर्थिक पक्ष भी मज़बूत होता है। इसके बाद घर के मंदिर में अथवा केले के पेड़ के पास बैठकर धूप- दीप से पूजा करें "ऊं नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जाप करें। भगवान विष्णु के सामने शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं। यह उपाय देगा राजयोग।  

आज का राशिफल 28 दिसंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Moolank 7 Rashifal 2024: आने वाला साल मूलांक 7 वालों के लिए रहने वाला है बेमिसाल

Good luck 2024 For Radix 1: जानें, साल 2024  मूलांक 1 वालों के लिए रहेगा कितना लकी

2024 से पहले 4 ग्रह चलेंगे नई चाल, इन राशियों का होगा Happy New Year

Tarot Card Rashifal (28th december): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 28 दिसंबर- पहचानते ही नहीं अब लोग तन्हा मुझे मेरी निगाहों में भी है ढूंढते वो तुझे

Vastu Tips For Almirah: पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने के लिए अपनाएंं bedroom से जुड़े ये वास्तु टिप्स 

Kesar Remedies: बृहस्पतिवार को केसर का प्रयोग, देगा राजयोग

आज का पंचांग- 28 दिसंबर , 2023

PunjabKesari Kesar Remedies

मेन गेट पर ही नकारात्मकता को रोकने के लिए केसर से स्वास्तिक बनाएं, घर में खुशहाली वास करेगी।
 
अपनी शादीशुदा बेटी को समय-समय पर केसर उपहार के रूप में देने से उसके जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। 

PunjabKesari Kesar Remedies

लक्ष्मी पूजन से पहले मीठे दही में केसर मिला कर खाने से आश्चर्यजनक लाभ प्राप्त होते हैं। 

कुंडली में बृहस्पति अशुभ चल रहा हो तो हर रोज़ नियम से केसर का तिलक मस्तक के सैंटर में, ह्रदय के मध्य और नाभि पर लगाएं।

PunjabKesari Kesar Remedies
  
दूध में केसर मिलाकर पीने से स्मरण शक्ति और पौरुष शक्ति में वृद्धि होती है। 

चने की दाल और केसर श्री हरी विष्णु के मंदिर अथवा केले के पेड़ पर बृहस्पतिवार को रख आएं। ध्यान रहे पीछे मुड़कर नहीं देखें। इस उपाय से अभाग्य का नाश होता है।

PunjabKesari Kesar Remedies


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News