यह कथा हर घर के मुखिया की Life बदल देगी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 08:30 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

घर के मुखिया को अभिमान हो गया कि उसके बिना परिवार का काम नहीं चल सकता। उसकी छोटी-सी दुकान थी। उससे जो आय होती, उससे उसके परिवार का गुजारा चलता था। चूंकि कमाने वाला वह अकेला ही था, इसलिए उसे लगता था कि उसके बगैर कुछ नहीं हो सकता। वह लोगों के सामने डींग हांका करता था। एक दिन वह एक संत के सत्संग में पहुंचा। संत कह रहे थे, दुनिया में किसी के बिना किसी का काम नहीं रुकता। यह अभिमान व्यर्थ है कि मेरे बिना परिवार या समाज ठहर जाएगा। 
PunjabKesari

सत्संग पूरा होने के बाद मुखिया ने संत से कहा, ‘‘मैं दिन भर कमाकर जो पैसे लाता हूं, उसी से मेरे घर का खर्च चलता है। मेरे बिना तो मेरे परिवार के लोग भूखे मर जाएंगे।’’

संत बोले, ‘‘यह भ्रम है। हर कोई अपने भाग्य का खाता है।’’

यह सुनकर मुखिया ने इसे प्रमाणित करने को कहा।
PunjabKesari

संत ने कहा, ‘‘ठीक है। तुम बिना किसी को बताए घर से एक महीने के लिए गायब हो जाओ।’’ 

उस व्यक्ति ने ऐसा ही किया। संत ने यह बात फैला दी कि उसे बाघ ने अपना भोजन बना लिया है। उसके परिवार वाले कई दिनों तक शोक संतप्त रहे। गांव वाले आखिरकार उनकी मदद के लिए सामने आए। एक सेठ ने उसके बड़े लड़के को अपने यहां नौकरी दे दी। गांव वालों ने मिलकर लड़की की शादी कर दी। एक व्यक्ति छोटे बेटे की पढ़ाई का खर्च देने को तैयार हो गया।
PunjabKesari

कुछ समय बाद मुखिया छिपता-छिपाता रात के वक्त अपने घर आया। घरवालों ने भूत समझकर दरवाजा नहीं खोला, जब वह बहुत गिड़गिड़ाया और सारी बातें बताई, तो उसकी पत्नी ने दरवाजे के भीतर से ही उत्तर दिया, ‘‘हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है। अब हम पहले से ज्यादा सुखी हैं।’’ 

PunjabKesari

उस व्यक्ति का सारा अभिमान चूर-चूर हो गया।

PunjabKesari

झाड़ू को रखें इस जगह, महालक्ष्मी बरसाएंगी कृपा (देखें Video) 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News