आगरा: शादी रचाने के चक्कर में था फर्जी IAS, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 10:26 AM (IST)

आगरा: ताजनगरी आगरा में पुलिस ने फर्जी तरीके से आईएएस बनकर शादी रचाने की कोशिश करने वाले शख्स को विवाह करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। लड़की के पिता द्वारा एक हफ्ते पूर्व दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की तो आरोपी शख्स आईएएस नहीं था। सोमवार को पुलिस ने उक्त आरोपी सहित 4 लोगों को जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक मामला थाना न्यू आगरा के लॉयर्स कालोनी का है। यहां के निवासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस में आरोपी मंजीत राज एवं 2 अन्य सहयोगियों के खिलाफ एक हफ्ते पहले तहरीर दी थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच की तो उक्त मामला फर्जी निकला। मंजीत आईएएस नहीं था। 
PunjabKesari
पुलिस ने आरोपी से पीड़ित लड़की के पिता द्वारा दी गई 5 लाख रुपये की रकम भी वापस करवा दी है। पुलिस ने फर्जी आईएएस मंजीत राज निवासी गाजीपुर, उसके पिता गोविंद राम, चाचा रमाशंकर निवासी गाजीपुर और सहयोगी विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें धोखाधड़ी की धाराओं में जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static