भगवान विष्णु के चरणों में क्यों रहती है लक्ष्मी

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 12:04 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari


लक्ष्मी कृपा के लिए भगवान विष्णु की कृपा पाना अत्यन्त अवश्यक है क्योंकि लक्ष्मी उन्हीं के चरणों में रहकर उनकी दासी बनना पसंद करती हैं। शास्त्रों में या भगवान विष्णु के किसी भी चित्रपट अथवा श्री स्वरूप का ध्यान करके देखें मां लक्ष्मी सदैव उनके चरणों में बैठी उनके चरण दबाती ही दिखती हैं।

PunjabKesari

देवर्षि नारद ने एक बार धन की देवी लक्ष्मी से पूछा," आप हमेशा श्री हरि विष्णु के चरण क्यों दबाती रहती हैं ?" 

PunjabKesari

लक्ष्मी जी ने कहा," ग्रहों के प्रभाव से कोई अछूता नहीं रहता, वह चाहे मनुष्य हो या फिर देवी-देवता। किसी भी महिला के हाथ में देवगुरू बृहस्पति वास करते हैं और पुरूष के पैरों में दानव गुरू शुक्राचार्य। जब महिला पुरूष के चरण दबाती है, तो देव और दानव के मिलन से धनलाभ का योग बनता है इसलिए मैं हमेशा अपने स्वामी के चरण दबाती हूं।"

PunjabKesari

भगवान विष्णु ने उन्हें अपने पुरुषार्थ के बल पर ही वश में कर रखा है। लक्ष्मी उन्हीं के वश में रहती है जो हमेशा सभी के कल्याण का भाव रखता हैं। विष्णु के पास जो लक्ष्मी हैं वह धन और सम्पत्ति है। भगवान श्री हरि उसका उचित उपयोग जानते हैं। इसी वजह से महालक्ष्मी श्री विष्णु के पैरों में उनकी दासी बन कर रहती हैं।

PunjabKesari

ऐसे काम करोगे तो पछताओगे (देखें Video) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News