फेसबुक पर अवैध तमंचे के साथ फोटो डालना होमगार्ड के बेटे को पड़ा भारी

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 10:55 AM (IST)

रामपुरः उत्तर प्रदेश के रामपुर में अवैध तमंचे के साथ फोटो खींचकर डालना होमगार्ड के बेटे को भारी पड़ गया। पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध तमंचा और 2 कारतूस बरामद कर लिए है। इस मामले में थाना शहजादनगर पुलिस छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक मामला थाना शहजादनगर क्षेत्र के बक्नोरी गांव का है। यहां के रहने वाले 10वीं के छात्र ने घर में रखे अवैध तमंचे के साथ फोटो दया पाठक के नाम से फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक पर वायरल कर दी। इतना ही नहीं छात्र ने व्हाट्सएप्प पर भी फोटो वायरल कर दी। जिसके बाद पुलिस की आईटी सेल ने फर्जी आईडी की जांच कर छात्र का ठिकाना खोज लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार युवक होमगार्ड का पुत्र बताया जा रहा है। 
PunjabKesari
वहीं इस मामले में एएसपी सुधा सिंह का कहना है कि छात्र ने फर्जी फेसबुक पर आईडी बनाकर तमंचे के साथ फोटो वायरल कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static