राशिद खान ने अपनी मां के कहने पर भी नहीं छोड़ा क्रिकेट

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 11:08 AM (IST)

नई दिल्लीः आईपीएल के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने हाल ही में एक मीडिया चैनल में दिए गए इंटरव्यू के दौरान बताया कि क्यों उनकी मां उन्हें क्रिकेट खेलने से मना करती थी। इस अफगानी क्रिकेटर ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके इस प्रदर्शन को देखकर खुद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने उनकी जमकर तारीफ की थी। सिर्फ इतना ही नहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें टी-20 फाॅर्मेट का सबसे बेस्ट स्पिनर गेंदबाज माना। 

राशिद खान की मां उनको क्रिकेट खेलने से क्यों रोकती थी 

इंटरव्यू में राशिद से पूछा गया कि आपकी मां आपके क्रिकेट खेलने से डरती है, तो इसके पीछे का असली कारण क्या था। इसके जवाब में राशिद खान ने कहा कि, ''मेरी मां का मेरे क्रिकेट खेलने से डर का प्रमुख कारण गेंद का आकार था। वे बड़े और भारी गेंद को देखकर डरती थी कि कही यह गेंद मुझे खेलने के दौरान न लग जाए। हालांकि उनको इस बात की फिक्र अभी भी रहती है और इसको लेकर वे मेरे से कई दफा कह चुकी है।''

राशिद खान की क्रिकेट जर्नी

जब राशिद खान ने पूछा गया कि आपकी जर्नी काफी हद तक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से मिलती है और आपको शुरूआती समय में भाई से काफी हद तक सपोर्ट भी मिला। इसको लेकर राशिद खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ''किसी भी खिलाड़ी को फैमिली सपोर्ट की काफी ज्यादा जरूरत होती है. शुरूआती समय में मुझे मुश्किलात का सामना करना पड़ा। हालांकि जब उन्हें लगा कि मैं इसमें अच्छा कर सकता हूं तो मेरे सभी भाई और बाकी के सदस्यों ने मुझे आगे जाने का हौसला दिया।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News