श्री अमरनाथ यात्रा 28 जून से प्रारम्भ

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 09:46 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें विडियो)
PunjabKesariलुधियाना: कश्मीर में मौजूदा समय में बने तनावपूर्ण हालात के बीच करीब 1 माह बाद शुरू हो रही पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर जहां कई श्रद्धालुओं में असमंजस बना हुआ है, वहीं जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने कहा कि अमरनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। शिव भक्तों को यात्रा के दौरान किसी तरह से डरने की जरूरत नहीं है।

PunjabKesari
रविवार को सतीश चंद्र धवन सरकारी पुरुष कालेज के वार्षिक दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए राज्यपाल वोहरा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कश्मीर में होने वाले हादसों को लेकर डर होना स्वाभाविक है लेकिन अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

PunjabKesariकश्मीर में पैदा हुए हालातों संबंधी पूछे गए सवाल पर राज्यपाल ने दो टूक कहा कि उन्हें कश्मीर बारे यहां कोई बात नहीं करनी है। बता दें कि पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा 28 जून से प्रारम्भ हो रही है, जिसके लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाए हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आपका अंगूठा ऐसा है तो हो जाएं अलर्ट ! (देखें विडियो)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News