कांग्रेस ने मनाया विश्वासघात दिवस, विरोध करते हुए बाइक पर जलाया पीएम मोदी का पुतला

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 11:13 AM (IST)

सागर : बढ़ती तेल की कीमतों को लेकर देश-प्रदेश में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों का दौर जारी है। सागर में जिला कांग्रेस ने पीएम मोदी के चार साल के कार्यकाल और पेट्रोल की बढ़ती दरों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पीएम के कार्यकाल को कांग्रेसियों ने जहां विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया वहीं, बाइक पर उनका पुतला जलाकर तेल कीमतों का विरोध किया।

जलती हुई बाइक और पुतला बुझाने के लिए जब पुलिसकर्मी आगे आए तो कांग्रेसियों ने इसका जमकर विरोध किया। आंदोलनकारी फायर बिर्गेड की पाईप को लेकर खींचतान करने लगे। कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रेखा चौधरी और एक महिला पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। पुलिस और कांग्रेसियों में जमकर झड़प भी हुई। इसके बाद कांग्रेसी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तीन बत्ती पर प्रदर्शन करने लगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashar

Recommended News

Related News