रंबा गांव के शहीद परगट सिंह की पत्नी को मनोहर सरकार ने दी नौकरी

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 10:27 PM (IST)

करनाल(विकास मैहला): मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जांबाजों की शहादत को सदा-सदा के लिए यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीद परगट सिंह के परिवार को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता तथा पत्नी को स्थाई नौकरी देकर शहीद के परिवार का दुख कम करने का काम किया है।

PunjabKesari

बता दें कि गत 23 दिसम्बर को करनाल के रम्बा गांव के जवान परगट सिंह बार्डर पर शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री ने शहीद परिवार के लिए अपने वायदे को पूरा करते हुए शहीद की पत्नी रमनदीप कौर को करनाल के डी.सी. कार्यालय में लिपिक के पद पर स्थाई पद पर नौकरी दी।

PunjabKesari

रमनदीप ने अपना कार्यभार संभाल लिया है, जिसके बाद रमनदीप ने सरकार का धन्यवाद किया। शहीद की पत्नी रमनदीप कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेरे पति के शहीद होने के बाद परिवार को संभालने का वादा किया था और वायदे के अनुसार वह खरे भी उतरे। इस नौकरी से वह अपने परिवार का गुजारा ठीक प्रकार से चला सकेगी। रमनदीप के परिवार में उनका बेटा दिवराज, सास-ससूर व दादा-दादी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static