परमेश्वर बोेले- कुमारस्वामी 5 साल तक CM बने रहे ये जरूरी नहीं, कुछ भी हो सकता है

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 09:25 AM (IST)

बेंगलुरुः विश्वास मत पर मतदान से एक दिन पहले कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी.परमेश्वर ने कहा कि कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन ने एच डी कुमारस्वामी के पूरे पांच साल मुख्यमंत्री बने रहने के तौर-तरीकों पर अब तक चर्चा नहीं की है। यह पूछे जाने पर कि क्या कुमारस्वामी पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहेंगे तो परमेश्वर ने कहा, ‘‘हमने उन तौर-तरीकों पर अब तक चर्चा नहीं की है।’’ उन्होंने संवाददाताओं से यहां बातचीत में कहा , ‘‘अभी इस बात पर फैसला किया जाना भी बाकी है कि कौन से विभाग उन्हें दिए जाएंगे और कौन-सा हम लोगों के पास रहेगा। उन्हें पांच साल रहना चाहिए या सीएम पद हमें भी मिलेगा, इन तमाम विषयों पर हमने अब तक चर्चा नहीं की है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री का पद जद (एस) को पूरे पांच साल के लिए देने को लेकर कांग्रेस संतुष्ट है तो परमेश्वर ने कहा, ‘चर्चा के बाद नफा और नुकसान को देखते हुए हम फैसला करेंगे-हमारा मुख्य ध्येय अच्छा प्रशासन देना है।’’
PunjabKesari
परमेश्वर की टिप्पणियां

  • उप मुख्यमंत्री पद के लिये पार्टी की पसंद और विभागों से संबंधित मुद्दों पर कांग्रेस के कई नेताओं के नाखुश होने के बारे में पूछे जाने पर परमेश्वर ने कहा कि किसी ने भी उनसे या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कोई पद नहीं मांगा है।
     
  • परमेश्वर केपीसीसी के भी अध्यक्ष हैं। मैंने इस बारे में सिर्फ मीडिया में खबरें देखी हैं। नेताओं के बीच किसी भी तरह के मतभेद से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि पद मांगने में कुछ भी गलत नहीं है।
     
  • कांग्रेस पार्टी में कई नेता हैं जो उप मुख्यमंत्री या मुख्यमंत्री बनने में सक्षम हैं, यह कांग्रेस पार्टी की ताकत है।
     
  • जब हम गठबंधन सरकार में हैं तो इस बात का फैसला कांग्रेस आला कमान को करना है कि इस स्थिति में किसे कौन-सा पद दिया जाए। ’’
    PunjabKesari
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी.के. शिवकुमार के नाखुश होने और कुछ विधायकों के साथ अलग से बैठक करने के बारे में पूछे जाने पर परमेश्वर ने कहा कि सभी विधायक साथ हैं और हम शक्ति परीक्षण में सफल होंगे।’’ 
     
  • उन्होंने कुछ क्षेत्रों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिये ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि वह इस बात की शिकायत नहीं कर रहे हैं कि सभी 222 विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम में छेड़छाड़ हुई। 
    PunjabKesari
    बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले कुमारस्वामी ने उन खबरों को खारिज कर दिया था जिसमें कहा गया था कि उनकी पार्टी अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ 30-30 माह के लिए सरकार का नेतृत्व करने के फार्मूले पर काम कर रही है। कुमारस्वामी ने कहा था, ‘‘इस तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है।’’

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News