पुलिस ने सुलझाया लाखों की मोबाइल चोरी का मामला, ऐसे गिरफ्तार हुए मोबाइल चोर

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 01:41 AM (IST)

नेरचौक: बल्ह पुलिस ने 5 महीने पूर्व हुई चोरी के मामले को सुलझाने में सफलता हासिल कर ली है। नलसर स्थित सोनू कम्युनिकेशन की दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल और असैसरी चोरी हुई थी जिसके 3 आरोपियों को पुलिस ने योजनाबद्ध ढंग से चोरी किए मोबाइलों व अन्य सामान सहित हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसारचोरी हुए मोबाइलों को ट्रैकिंग पर लगाया गया था, जिनमें से एक मोबाइल कुछ दिन पहले चला और उस मोबाइल धारक का पता कर जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे यह मोबाइल उसके रिश्तेदार युवक ने दिया है, जिस पर पुलिस ने रठोआ के योगराज, कोट के रजनीश और जलाह के अमित को धरदबोचा और पूछताछ में उनसे सारे मोबाइल व अन्य सामान भी रिकवर कर लिया।


मिट्टी में दबाकर रखे थे मोबाइल
इनमें से एक युवक ने कुछ मोबाइल अपने पुराने घर और अन्य 2 युवकों ने अपने घरों के नजदीक ही मिट्टी में दबाकर रख दिए थे। बताया जा रहा है कि युवकों ने नशे के लिए इस वारदात को अंजाम दिया लेकिन पकड़े जाने के डर से सामान को बेच नहीं पाए और चोरी किए सामान को मिट्टी में दबा दिया। हिरासत में लिए युवकों को रिमांड के बाद  पुलिस ने वीरवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों युवकों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News