नाबालिग लड़की से होने जा रहा था अनर्थ, फरिश्ता बनकर पहुंच गई ये टीम

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 01:25 AM (IST)

बंजार: उपमंडल बंजार के तहत आने वाली गोपालपुर पंचायत के अन्तर्गत जौरी गांव में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने एक बाल विवाह होने से रोक दिया। पंचायत के प्रधान राज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त मामले को बाल विकास परियोजना अधिकारी बंजार इंद्र देव शर्मा की अगुवाई में रोका गया। जानकारी के अनुसार लड़की पुत्री श्याम सिंह गांव झरवाला तहसील बंजार की है। उक्त लड़की एक माह पहले संजू राम पुत्र मेध सिंह गांव जौरी के घर में रह रही थी।


लड़की की उम्र निकली 16 साल
प्रधान ने बताया कि लड़की की जन्मतिथि स्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार 18 फरवरी, 2002 है, जिससे पता चलता है कि वह नाबालिग है। जब विभाग को ऐसी सूचना मिली तो सी.डी.पी.ओ. बंजार इंद्र देव शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बाल विवाह को रोक दिया। प्रधान ने बताया कि जब उक्त लड़की 18 साल की हो जाएगी तो यह अपनी इच्छानुसार कहीं भी शादी कर सकती है। नाबालिग लड़की को रैस्क्यू करके उसके पिता श्याम सिंह को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News