चीन ने मौसम विज्ञान डेटा निगरानी से लैस पहले ड्रोन का किया परीक्षण

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 09:56 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने मौसम संबंधी अपने पहले ड्रोन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह ड्रोन मौसम विज्ञान डेटा निगरानी प्रणाली से सम्पन्न है जो वायुमंडल का अवलोकन करेगा। 

यह मानवरहित ड्रोन मौसम विज्ञान डेटा निगरानी प्रणाली लेकर जाएगा और उसे वायुमंडल का अध्ययन करने के लिए 6,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित करेगा। इस प्रणाली को पैराशूट का इस्तेमाल कर लॉन्च किया गया है और यह तापमान, आद्र्रता और हवा की दिशा जैसे डेटा एकत्रित करेगा। 

अन्य समाचार एजेंसी की एक खबर के मुताबिक, इस प्रणाली का आपातकाल, आपदा तथा पारिस्थितिकी निगरानी में इस्तेमाल किया जा सकता है और यह कृत्रिम मौसम विज्ञान अवलोकन के लिए कम खर्च वाला विकल्प है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News