भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से ई-लर्निंग पोर्टल जारी

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 07:52 PM (IST)

जालंधर: देश में लोगों को लोकतांत्रिक व्यवस्था और चुनाव प्रक्रिया से जागरूक करने के उदेश्य से चुनाव आयोग ने चुनाव सहभागिता (स्वीप) अभियान के तहत  ई-लर्निंग पोर्टल जारी किया। 

जिला चुनाव अधिकारी वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि इस पोर्टल द्वारा स्कूली विद्यार्थियों, अध्यापकों, मतदाताओं और चुनाव कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने का लक्ष्य बनाया गया है और इसके अतिरिक्त मतदान से संबन्धित नियमों, प्रक्रियाएं और परंपराओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। 
 

उन्होंने बताया कि इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ऑनलाईन पढऩे की सामग्री, परीक्षा देने और प्रतिक्रिया देने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि पोर्टल पूरी तरह ऑनलाइन व्यवस्था पर आधारित है जिसमें अलग-अलग वर्गों के लोग आसानी से देश के राजनीतिक ढांचे के बारे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News