नाथू राम गोडसे को ‘जी’ कहने पर विक्रमादित्य को आया गुस्सा, शिक्षा मंत्री से मांगा स्पष्टीकरण

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 09:57 PM (IST)

शिमला: शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे को राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की तरफ से जी कहने पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि शिक्षा मंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने ऐसा जान-बूझकर कहा या फिर अनजाने में उनसे जी शब्द निकल गया। सोशल मीडिया के माध्यम से विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यदि अनजाने में ऐसा हुआ है तो शिक्षा मंत्री को सार्वजनिक तौर पर इसके लिए खेद जताना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजाद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा उनके हत्यारे को जी कहना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा कहना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News