आप नेता संजय बोले- मजीठिया ही नशा तस्करी का बड़ा सौदागर

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 08:52 AM (IST)

लुधियाना: पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया नशा तस्करी के बड़े सौदागर हैं। इस बात की पुष्टि तो एस.टी.एफ. चीफ हरप्रीत सिद्धू की जांच रिपोर्ट में हो चुकी है।आज यहां मानहानि केस में पेशी भुगतने से पहले पत्रकारों से बातचीत में यह आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि वह आज भी इस बात पर कायम हैं कि पंजाब में नशा तस्करी का धंधा मजीठिया की सरपरस्ती में ही फैला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई बड़े नेता व विधायक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से यह मांग करते आ रहे हैं कि मजीठिया के खिलाफ नशा तस्करी मामले में बनती कानूनी प्रक्रिया को अमल में लाते हुए गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए, लेकिन कैप्टन ने इस मामले में चुप्पी धारण की हुई है। ऐसा लगता है जैसे मजीठिया और कैप्टन के बीच पंजाब में सरकार चलाने को लेकर अंदरखाते खिचड़ी पकी है।


संजय सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में कहा कि पहले भाजपा में रहते हुए सिद्धू ने मजीठिया के खिलाफ झंडा बुलंद किया और आज कांग्रेस में भी मंत्री पद पर रहते हुए मजीठिया के खिलाफ मुद्दा उठा रखे  हुए  हैं।   उनको  उम्मीद है कि वह पंजाब की जवानी को बचाने के लिए सरकार पर दबाव बनाकर  मजीठिया  को जेल भिजवाएंगे।  उन्होंने कहा कि मजीठिया ने उनके खिलाफ एक नहीं बल्कि मानहानि के 2 केस किए हैं, लेकिन उनको कानून पर पूर्ण तौर पर विश्वास है कि उनको न्याय और मजीठिया को जेल मिलेगी। यहां यह बता दें कि पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया आप नेता संजय सिंह से पहले ही कोर्ट में अपनी हाजिरी लगवा कर चले गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News