अग्निकांड मामले में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के खिलाफ 304 का पर्चा दर्ज(Video)

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 09:33 PM (IST)

सोहना(सतीश): 17 मई को सोहना में हुए भीषण अग्निकांड में अब एक नया मोड़ आ गया है। सोहना पुलिस ने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित के परिजनों ने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की लापरवाही के कारण एक महिला व एक युवक की मौत जलकर हो गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि 17 मई वीरवार को सोहना में एक दर्दनाक अग्निकांड हुआ। इस अग्निकांड में एक महिला व एक युवक की मौत हो गई, वहीं वही एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। इसी को लेकर शहर के लोगों ने फायर बिग्रेड के फायर ब्रिगेड कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए पंचायती आयोजित की व उपायुक्त गुडगांव से भी मिले। सोहना पुलिस ने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के खिलाफ धारा 304 के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static