जनधन खातों में जमा हैं 81,307 करोड़ रुपए : सरकार

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 09:13 PM (IST)

नई दिल्ली : मोदी सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए प्रमुख वित्तीय समावेशन कार्यक्रम प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत इस वर्ष दो मई तक 31.56 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं। इन खातों में 81,307 करोड़ रुपए जमा हैं।

वित्त मंत्रालय ने मोदी सरकार के कार्यकाल में अपनी उपलब्धियों को लेकर जारी एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्तीय समावेश के लिए राष्ट्रीय मिशन प्रधानमंत्री जनधन योजना की 28 अगस्त 2014 को शुरुआत की थी और तब से लेकर दो मई 2018 तक इसके तहत कुल 31.56 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं। इनमें से 52 फीसदी खाते ग्रामीण क्षेत्रों में खुले हैं और कुल खातों में से 53 फीसदी खाते महिलाओं के हैं।

इसमें कहा गया है कि जीरो बैलेंस जनधन खातों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। दिसंबर 2014 में 73 फीसदी जनधन खातों में कोई धनराशि जमा नहीं की गई थी और मार्च 2018 में यह संख्या घटकर मात्र 16 फीसदी रह गई। इसके अनुसार 56 फीसदी बीएसबीडी और जनधन खाते जीरो शुल्क के दायरे में है। गत दो मई तक 23.74 करोड़ जनधन खाता धारकों को रूपे कार्ड जारी किए जा चुके हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News