‘द रिट्रीट’ में एट होम का आयोजन, CM ने राष्ट्रपति को भेंट की ‘कॉफी टेबल बुक’

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 07:20 PM (IST)

शिमला (विकास): बुधवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ‘द रिट्रीट’ में शिमला शहर के संभ्रांत वर्ग के लिए ‘एट होम’ का आयोजन किया। इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को राज्य पर्यटन विभाग की ‘कॉफी टेबल बुक’ भेंट की।
PunjabKesari

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, वन व परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.राजीव सहजल, हि.प्र.उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायकगण, मुख्य सचिव विनीत चौधरी, पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरड़ी, सिविल, पुलिस व सेना के वरिष्ठ अधिकारी सहित शहर के गण्यमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News