अखिलेश के बाद अब मुलायम ने बंगला खाली करने के लिए मांगा समय

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 05:23 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुरोध पर अभी राज्य संपत्ति विभाग विचार कर ही रहा था, कि उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी अपना बंगला खाली करने के लिए 2 वर्ष का समय मांगा है।

राज्य संपत्ति विभाग के सूत्रों के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को अपने निजी सचिव के माध्यम से एक पत्र राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला को भिजवाया था। शुक्ला ने उनका पत्र प्राप्त कर लिया है। उन्होंने कहा है कि इस पर आगे का फैसला न्याय विभाग से विचार विमर्श के बाद ही लिया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले अखिलेश ने सरकारी आवास खाली करने के लिए राज्य संपत्ति विभाग से 2 वर्ष का समय मांगा था। अखिलेश ने कहा कि उन्होंने अपने लिए राजधानी में कोई घर नहीं बनाया है। वह अपने लिए और नेताजी के लिए घर ढूंढ रहे हैं। अगर उन्हें किराए का मकान मिल जाता है, तो वह घर खाली कर देंगे। 

गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य संपत्ति विभाग उत्तर प्रदेश के 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी बंगला खाली करवाने की कवायद में जुटा हुआ है। विभाग की तरफ से सबको 15 दिन के भीतर बंगला खाली करने का नोटिस भी भेजा गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static