RTO हमीरपुर ने दिए कड़े निर्देश, अब लोकल सवारियां बिठाने से मना किया तो खैर नहीं

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 03:44 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर में निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी अब नहीं चल सकेगी। अगर किसी ने लोकल सवारियों को बस में बिठाने से मना किया तो उसकी खैर नहीं। हमीरपुर आरटीओ प्रभात चौधरी ने एक मुहिम के तहत इस तरह की शिकायतों के निदान के लिए औचक निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है, जिसके तहत न केवल निजी बसों का निरीक्षण कर चालान काटे जा रहे हैं बल्कि ऐसा न करने की हिदायत दी है। 


आरटीओ हमीरपुर ने साफतौर पर प्राइवेट बस ऑपरेटरों को निर्देश दिए हैं कि लोकल सवारियों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से पेश आए। सवारियों को भी बस में बैठने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि बस में बैठने से इंकार करने वाले बस ऑपरेटरों से सख्ती से निपटा जाएगा। उल्लेखनीय है कि निजी बस ऑपरेटरों के द्वारा उनको न बिठाए जाने की शिकायतें आरटीओ कार्यलय पहुंची है, जिस पर अब उन्होंने ऐसे बस ऑपरेटरों के खिलाफ  सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। साथ ही कंडक्टर पहले लांग रूट की सवारियों को बिठाने के लिए लगे रहते हैं और लोकल बैठने से रह जाती है। जिस पर अब आरटीओ ने ऐसी बसों पर शिंकजा कसने के लिए योजना बनाई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News