ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत टी गार्डन्स, एक बार जरूर जाएं यहां

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 06:23 PM (IST)

ज्यादातर लोगों की चाय पीए बिना शुरूआत नहीं। चाय का एक प्याला पीने से शरीर में ताजगी और चुस्ती बनी रहती है। कई लोगों को तो चाय पीने की इतनी आदत होती है कि इसको पीए बिना उनका सिर दर्द और थकान होने लगती है। आज हम चाय के शौकिन लोगों को दुनियाभर के खूबसूरत और मनमोहक बाग दिखाएंगे, जिनको देखकर आपका मन भी वहां जाने का करेगा। 

PunjabKesari

मलेशिया का कैमरन हाइलैंड्स यहां का सबसे बड़ा टी प्रॉड्यूसर है। प्लान्टेशन की शुरूआत 1992 ई में हुई थी। 

PunjabKesari


केरल के मुन्नार टी गार्डन्स को देखने लाखों लोग आते हैं। यहां पर लोगों को भीड़ लगी रहती है।

PunjabKesari

 साउथ कोरिया का बोजूंग टी गार्डन भी देखने में बहुत खूबसूरत है। इस गार्डन में लगी चाय पत्तियों की धीमी-धीमी सुंगध आपको मदहोश कर देगी।

PunjabKesari

नलिन काउंटी ताइवान के झांग हू गांव के चाय बागान में फैली हरियाली. यह गांव चाय और कॉफी के उत्पादन के लिए जाना जाता है।

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static