राष्ट्रपति के हाथों 9 विद्यार्थियों ने हासिल किए Gold Medal, 462 को मिलीं डिग्रियां

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 04:52 PM (IST)

सोलन (चिनमय): डा. यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय नौणी के विद्यार्थी सोमवार को उस समय बेहद खुश नजर आए जब उन्हें महामहीम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से गोल्ड मैडल लेने का मौका मिला। विद्यार्थियों की मानें तो यह पल उनके जीवन के स्वर्णिम पलों में से एक है क्योंकि एक तरफ उनकी पढ़ाई आज पूरी हो गई तो वहीं राष्ट्रपति के हाथों मैडल व डिग्रियां प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। बता दें कि आज दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदकों के अलावा 462 विद्यार्थियों को डिग्रियां भी प्रदान कीं गईं। इस मौके पर सभी विद्यार्थी बेहद खुश नजर आए।
PunjabKesari

राजेश कंवर ने हासिल किया पहला गोल्ड मैडल
इस मौके पर राष्ट्रपति से सबसे पहले गोल्ड मैडल हासिल करने वाले भाग्यशाली विद्यार्थी राजेश कंवर ने बताया कि आज वह राष्ट्रपति से सबसे पहले गोल्ड मैडल हासिल करने वाले पहले विद्यार्थी हैं और इस कारण वह बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कृषकों की आय को दोगुना करना चाहते हैं और इस सपने को साकार करने के लिए नौणी विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और यही कारण है कि आज राष्ट्रपति उनके विश्वविद्यालय में आए हैं, जिसके चलते सभी विद्यार्थी बेहद खुश हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News