ग्वालियरः AP एक्सप्रेस की 4 बोगियों में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 06:56 PM (IST)

ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22416 में अचानक आग लग गई। ट्रेन के चार डिब्बों में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह गाड़ी दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही थी। बताया जा रहा है सबसे पहले आग एसी कोच में लगी जिसके बाद आग ने दूसरी बोगियों को भी अपनी जद में ले लिया। यह हादसा ग्वालियर के बिड़ला नगर स्टेशन के पास हुआ है। फिलहाल सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

PunjabKesari

सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ि‍यां मौके पर पहुंची। रेलवे अधिकारियों की मानें तो आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। ट्रेन के अंदर रखा यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया और जिन बोगियों में आग लगी उन्हें काटकर अलग किया गया है।

बताया जा रहा है जिस बोगी में आग लगी उसी बोगी में 37 ट्रेनी आईएएस भी सवार थे, जो ट्रेनिंग से वापस लौट रहे थे। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News