आवारा सांड ने युवक पर किया हमला, CCTV में कैद हुई घटना

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 12:05 AM (IST)

नाहन: जिला मुख्यालय में पिछले करीब एक माह से आवारा सांड राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। यह सांड अभी तक करीब 6 लोगों को घायल कर चुका है। सांड के हमले का शिकार हुई एक महिला को तो एक रात अस्पताल में भी बितानी पड़ी थी। सांड से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। रविवार को भी ढाबो मोहल्ले के समीप मुख्य सड़क पर चलते हुए एक युवक पर सांड ने अचानक हमला कर दिया। युवक बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागने में कामयाब हुआ।


...तो हो सकता था बड़ा हादसा
यदि युवक सांड का मुकाबला नहीं करता तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह घटना शहरवासी अशोक सैणी के घर के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हुई है। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नगर परिषद अध्यक्ष अनीता शर्मा ने कहा कि सांड के आतंक से लोगों को बचाने के लिए नगर परिषद शीघ्र कार्रवाई करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News