Porsche यूरोप में वापस मंगाएगी 60,000 डीजल एसयूवी, जानें कारण

5/20/2018 3:44:37 PM

जालंधर- जर्मन की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी पोर्शे यूरोप से अपनी 60,000 एसयूवी को रिकॉल करने जा रही है। रिकॉल होने वाली इस कारों में Macan और Cayenne SUV शामिल हैं और जर्मन आॅटो इंडस्ट्री रेग्युलेटर ने इनके सॉफ्टवेयर फंक्शन को अवैध बताया है। इन एसयूवीज की जांच में पाया गया कि जो सॉफ्टवेयर इसमें इस्तेमाल किया गया है वह उत्सर्जन घटाने के मानकों पर फेल साबित हुआ है। जिस कारण इन्हें रिकॉल किया जा रहा है।

 

रिकॉल

इस 60,000 एसयूवीज के रिकॉल में 52,831 Macan होंगी। इनमें 3.0-liter V6 डीजल इंजन लगा है। वहीं बाकी 6,755 Cayenne एसयूवीज होंगी जिनमें 4.2-liter V8 इंजन दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

अापको बता दें कि पोर्शे अॉडी से डीजल इंजन लेती है और ऐसी खबरें आई थीं कि सेल्स कम होने के चलते कंपनी डीजल इंजन कारों पर रोक लगा सकती है। लेकिन कंपनी के सेल्स चीफ ने ऐसी किसी संभावना से इनकार कर दिया। अब देखना होगा कि कंपनी इस रिकॉल को कब तक पूरा करती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static