पैराग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग में अब लगेगा Green Tax, यह रही वजह

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 03:24 PM (IST)

कांगड़ा: विश्व प्रसिद्ध बीड़-बिलिंग में अब पैराग्लाइडिंग करनी आसान नहीं होगी। यहां पैराग्लाइडिंग के लिए ग्रीन टैक्स शुरू हो रहा है। यह घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए काफी प्रसिद्ध हैं और यहां पर हर साल लाखों लोग आते हैं। बता दें कि यह सारा पैसा घाटी के विकास के लिए खर्च होगा। बड़ी गाड़ी के लिए 90 रुपए और छोटी के लिए 50 रुपए प्रशासन वसूल करेगा।  


प्रशासन की मानें तो ये टैक्स बाहर आने वाली सैलानियों की गाडियों, टैक्सी और दोपहिया वाहनों से वसूला जाएगा। करीब 1 महीने पहले बीड़ बिलिंग में विभिन्न सुविधाएं मुहैया करवाने और कई शिकायतों के लिए आयोजित एक बैठक में ग्रीन टैक्स का फैसला लिया गया था। पहले प्रशासन की अनुमति न मिलने व अन्य कारणों से इस निर्णय को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका था, लेकिन अब इसकी शुरूआत शुरू हो गई है। इसके लिए बाकायदा बीड़ बिलिंग के एंट्रेंस प्वाइंट पर एक बैरियर बनाया जाएगा, जहां पर यह ग्रीन टैक्स लिया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News