अभय चौटाला का आरोप, कहा- कुलदीप बिश्नोई ने फिंकवाया सीएम पर काला तेल

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 01:34 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेस कर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। चौटाला ने हिसार में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर काला तेल फेंकने वाले मामले का आरोप कांग्रेस नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई पर लगाया। चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री पर काला तेल फेंकना ये विरोध करने का तरीका नहीं है। काले झंड़े लेकर, सड़क पर बैठो, जेल भरो आंदोलन करके विरोध किया जा सकता है। जो मुख्यमंत्री पर काला तेल फेंका था ये कुलदीप बिश्नोई ने करवाया है। कुलदीप को इस बात की चिंता सता रही है कि लोकसभा का चुनाव नजदीक है इसके लिए वो ऐसी हरकतें कर रहे हैं। इसके लिए अकेले कुलदीप दोषी नहीं हैं बीजेपी भी इनके साथ मिली हुई है। यह दोनों हमें बदनाम करना चाहते हैं। 

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर पर उनके रोड शो के दौरान सिक्योरिटी इंतजाम को धत्ता बताते हुए एक युवक ने बेहद करीब से काली स्याही फैंक दी थी। स्याही के छींटों ने राज्यसभा सांसद डी.पी. वत्स सहित कई नेताओं के कपड़ों को भी दागदार कर दिया था। घटना को अंजाम देने वाले युवक ने ताऊ देवीलाल अमर रहे के नारे भी लगाए थे। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसने रिमांड के दौरान कहा कि वह इनसो के साथ जुड़ा रहा है। वह स्व. देवीलाल की नीतियों से काफी प्रभावित है इसलिए दुष्यंत चौटाला को आईकॉन मानने लगा। विधायक कुलदीप बिश्नोई के साथ भी करीब सात माह तक रहा था पर पूर्व हजकां सुप्रीमों एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस ज्वाॅइन करते ही उनसे अलग हो गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static