कर्नाटक: वित्त विभाग भी संभालेंगे कुमारस्वामी,जी परमेश्वर बन सकते हैं डिप्टी CM

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 09:35 AM (IST)

बेंगलुरुः बीएस येद्दियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में अगली सरकार के गठन के लिए राज्यपाल ने जनता दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एच.डी. कुमारस्वामी को आमंत्रित किया है। कुमारस्वामी बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे। पहले वे सोमवार को शपथ लेने वाले थे लेकिन शनिवार शाम को यह निर्णय बदल दिया गया। वे बुधवार को दोपहर करीब 12:30 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और जेडीएस के बीच 20-13 का समझौता हुआ है। 20 मंत्री कांग्रेस के कोटे से बनेंगे और 13 मंत्री जेडीएस के होंगे। कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर हो सकते हैं।  कुमारस्वामी के पास मुख्यमंत्री पद के साथ ही वित्त विभाग होगा।
PunjabKesari
शनिवार देर रात तक कांग्रेस-जेडीएस के बीच सीटों को लेकर बैठक हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच आज समझौते को फाइनल करने के लिए फिर से बैठक होगी। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मद्देनजर कुमारस्वामी की शपथ ग्रहण की तिथि बदली गई है। कुमारस्वामी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। कुमारस्वामी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को भी समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News