प्रशिक्षु परिचालकों ने घेरा सचिवालय, स्थाई नीति की मांग दोहराई(video)

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 02:25 PM (IST)

शिमला: स्थाई नीति की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार प्रशिक्षित परिचालकों ने वीरवार को एक बार फिर सचिवालय का घेराव किया। प्रशिक्षित परिचालक शाम 6 बजे तक सचिवालय के बाहर डटे रहे। करीब 7 बजे संघ प्रतिनिधियों को सचिवालय बुलाया गया। प्रशिक्षित परिचालक संघ के अध्यक्ष जीत सिंह नेहटा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर के समक्ष स्थायी नीति बनाए जाने और वर्ष 2017 में हुई परिचालकों की भर्ती को रद्द करने की मांग उठाई। मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री ने संघ प्रतिनिधियों को उनकी मांगों पर विचार करने को कहा। नेहटा ने बताया कि उनकी हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक सरकार प्रशिक्षित परिचालकों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बना देती। कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण के नाम पर निगम प्रबंधन ने बेरोजगारों का शोषण किया है।
PunjabKesari
प्रभावित हो रहे हैं निगम के रूट
प्रशिक्षित परिचालकों के अनशन के चलते निगम के रूट लगातार प्रभावित हो रहे हैं। वीरवार को भी करीब 40 रूट राजधानी शिमला में ही प्रभावित रहे, वहीं शहर में करीब 57 ट्रिप प्रभावित रहे, जिसके चलते अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में बसें नहीं गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जहां एक ओर सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते ओवरलोङ्क्षडग न करने की हिदायतें दी थीं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी बसें न जाने से निजी बसें ओवरलोड होकर गईं। वीरवार को तारादेवी डिपो के 16 रूट, शिमला ग्रामीण के 8 रूट व शिमला शहरी के 4 रूट प्रभावित रहे। अधिकारियों ने बताया कि रूट प्रभावित तो हुए हैं लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए स्टाफ को भी बसों में चढ़ाया गया है। यात्रियों को सुविधा देने की कोशिश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News