हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में घंटों गुल रही बत्ती, मरीज बेहाल

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 09:03 AM (IST)

शिमला : राजधानी शिमला के कई स्थानों पर वीरवार को करीब 1 घंटा 33 मिनट तक विद्युत आपूर्ति में बाधा आई। विद्युत आपूर्ति में यह बाधा 132 के.वी. कुनिहार-जतोग लाइन में समस्या आने के चलते आई। इस लाइन में यह समस्या लगातार दूसरे दिन आई है, जिससे सुबह के समय शहर के कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। कुनिहार-जतोग लाइन में समस्या आने के कारण मल्याणा और भराड़ी सब स्टेशन बाधित रहे, जिसके चलते सुबह करीब 7.42 बजे बिजली बाधित हुई, जो 9.15 पर सुचारू हो सकी। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आई.जी.एम.सी. शिमला में सुबह आधा घंटे से अधिक समय तक बिजली बाधित रही लेकिन बाद में यहां के लिए दूसरी लाइन से विद्युत आपूर्ति को सामान्य किया गया। इसी तरह शिमला के लिए गुम्मा से होने वाली पंपिंग में कुछ समय व्यवधान आया, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।


धामी उपमंडल में पावर कट आज
धामी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले घणाहट्टी, देवनगर, शकराह, कोहबाग और धामी बैंश फीडरों के दायरे में आने वाले गांवों में 27 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। धामी उपमंडल के सहायक अभियंता विनोद कुमार चंदेल ने बताया कि इस दौरान 11 के.वी. फीडर की सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News