खनन को लेकर मुख्यमंत्री को अंतिम रिपोर्ट दो दिन में सौंपी जाएगी: सिद्धू

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 07:34 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में खनन को लेकर बनी केबिनेट की सब कमेटी अपनी रिपोर्ट दो दिन में तैयार करके मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह को सौंप देगी। 

कमेटी के प्रमुख नवजोत सिद्धू ने बैठक के बाद एक बयान में कहा कि बैठक में फैसला किया गया है कि लोगों की परेशानी को देखते हुए रेत की दरें सस्ती की जाएगी लेकिन रेत की कीमतों पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री लेंगे। बैठक में कमेटी के सदस्य वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा तथा भू विज्ञान मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया भी शामिल हुए। 

बैठक में खनन मामले को लेकर सिद्धू की अगुवाई में तेलंगाना तथा आंध्रप्रदेश के दौरे पर गई टीम ने इन राज्यों की खनन नीति पर प्रकाश डाला गया। इसके अलावा क्रैशर नीति बनाने को लेकर भी चर्चा की। बैठक में केबिनेट को सौंपी जाने वाली रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया गया जिसे दो दिनों में मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News