सुंदरनगर में 2 मंजिला मकान राख, लाखों का नुकसान(video)

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 04:49 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : कहते है इंसान अपनी पूरी जिंदगी की जमा पूंजी बच्चों की पढ़ाई लिखाई और अपने रहने के लिए बनाए आशियाने को बनाने के लिए खत्म कर देता है। लेकिन वही आशियाना एक रात में उजड़ जाए तो उस परिवार पर क्या बीतेगी। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सामने आया है।  वीरवार रात करीब साढ़े तीन बजे सुंदरनगर उपमंडल की जुगाहण पंचायत के नौंण हलके में एक 2  मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। जिसके चलते हरी सिंह को10 से 15 लाख का नुकसान हुअा है। अब  उसके परिवार के पास रहने के लिए कोई ओर ठिकाना भी नहीं  है। 

PunjabKesariस्थानीय लोगों ने फायरकर्मियों को सूचित किया
बताया जा रहा है कि हरी सिंह परिवार के अन्य सदस्यों पत्नी विदया देवी, बेटा विनोद कुमार और बहू रेखा देवी और उनके 4 माह के बच्चे सहित घर की निचली मंजिल में सो रहे थे। इस दौरान हरी सिंह के बेटे विनोद को एक आवाज सुनाई दी। जब उसने बाहर आकर देखा तो मकान की ऊपरी मंजिल में आग लगी थी। उसने आनन-फानन में अपने परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला। अगर कुछ और देरी होती तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। वहीं स्थानीय लोगों को इस बात का पता लगा तो उन्होंने फायर कर्मियो को सूचित किया। लेकिन जब तक फायर कर्मी आग पर काबू पाते मकान पूरी तरह से राख हो चुका था। फिलहाल प्रशासन के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को राहत के तौर पर 10 हजार की राशि सहित 2 तिरपाल दिए हैं। नायब तहसीलदार प्रेम सिंह ने बताया की प्रशासन आगजनी की घटना के बाद मौके पर पहुंचा और पीड़ित परिवार को राहत के तौर पर 10 हजार की राशि व 2 तिरपाल दिए गए है।  

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News