रशिया भी हुआ हिमाचली टोपी पर फिदा, 11 हजार लगाई कीमत (PICS)

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 03:30 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचली टोपी का देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी विशेष सम्मान है। हिमाचली टोपी पहाड़ी संस्कृति की अलग पहचान है। ऐसा ही एक वाक्य रूस की राजधानी मॉस्को शहर में सामने आया। जब एक भारतीय दल यहां भ्रमण पर था तो उनमें से कुछ लोगों ने हिमाचली टोपी पहन रखी थी। इसी दौरान कुछ रशियन नागरिक टोपी को देख इतने दीवाने हुए कि वह उनके पास जा पहुंचे और उन्हें टोपी देने की मांग करने लगे।
PunjabKesari

उन्होंने हिमाचली टोपी के लिए 10 हजार रूबल रशियन करंसी यानि कि भारतीय तकरीबन 11 हजार 200 रुपए की भी पेशकश कर डाली। यह जानकारी सुंदरनगर से सबंध रखने वाले एक शख्स ने रशिया से दी। उन्होंने बताया कि रशियन नागरिकों की हिमाचली टोपी के प्रति इतनी दीवानगी देखते हुए उन्होंने मुफ्त में ही उन्हें यह टोपी उपहार स्वरूप भेंट कर दी। जिस पर रशियन नागरिक की खुशी का ठिकाना न रहा और वह टोपी पहन कर झूम उठा।
PunjabKesari

रूस में अधिकतर मौसम बेहद सर्द रहता है और गर्म कपड़ों की बेहद मांग रहती है। आजकल भी रूस की राजधानी मोस्को का तापमान -3 डिग्री सेलसियस से 10 डिग्री सेलसियस है।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News