इंडोनेशिया ने ताइवान के 8 नशा तस्करों को सुनाई मौत की सजा

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 03:30 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए इंडोनेशिया ने ताइवान के 8 नशा तस्करों को मौत की सजा सुनाई है। जानकारी के अनुसार  इंडोनेशिया में नशीली दवाओं की तस्करी के लिए मौत की सजा अक्सर विदेशी अभियुक्तों के लिए भी निष्पादन का कारण बनती है।

ताइवान में एक व्यक्ति को मास्टरमाइंड के रूप में पहचाना गया था, जिसे गिरफ्तार करने के विरोध में गोली मार दी गई थी, पिछले जुलाई में चीन से तस्करी किए गए एकटन amphetamines के साथ पाया गया था। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने तीन अन्य संदिग्धों की पहचान की, जो यूंग-ली (35) , लियो कुआं-यू (22) और चेन वी-चुआन (21) के रूप में पहचाने गए। दक्षिण जकार्ता में अदालत ने इस मामले में अपनी सुनवाई जारी रख थी, लेकिन आज फैसला करते हुए अदालत ने  आठ ताइवानों को मौत की सजा सुनाई दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News