एक बार में 20 घंटों तक लगातार उड़ान भरेगा अल्ट्रा लॉन्ग रेंज Airbus A350 XWB

4/26/2018 10:35:50 AM

जालंधर : यूरोपीय विमान निर्माता कम्पनी एयरबस ने अपने नए अल्ट्रा लॉन्ग रेंज Airbus A350 XWB की सफलतापूर्वक उड़ान भर एक नया रिकार्ड कायम कर दिया है। इस ट्विन इंजन से लैस पैसेंजर विमान को टैस्टिंग के दौरान पहली बार फ्रांस के टुलॉऊज़-ब्लैग्नेक एयरपोर्ट से उड़ाया गया है। इसकी खासियत है कि यह एक बार में 20 घंटों तक लगातार उड़ान भर सकता है। 

एयरबस ने बताया है कि इसे तैयार करने में कुल मिला कर 12 बिलियन यूरो का खर्च आया है। इसे 270 से 350 यात्रियों के बैठने की सुविधा व 3 क्लास लेआऊट में उपलब्ध कराने की योजना है। कम्पनी तक इस बेहतरीन विमान को लेकर फिलहाल खरीदारी के लिए 45 ग्राहक पहुंच बना चुके हैं। 

 

एक बार में तय करेगा 17,964 किलोमीटर का सफर
नए A350 XWB विमान को लेकर कम्पनी ने दावा किया है कि यह एक बार में 17,964 km का सफर तय कर सकता है। एयरबस का कहना है कि यह विमान सबसे पहले सिंगापुर से न्यूयार्क तक शुरू किया जाएगा जिस रूट की कुल दूरी 15,218 किलोमीटर है।

 

स्टोर होगा 24,000 लीटर फ्यूल 
A350 XWB विमान की दूरी तय करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए कम्पनी ने इसके फ्यूल सिस्टम को पहले से बेहतर बनाया है। यानी यह 24,000 लीटर (लगभग 5,279 गैलन) फ्यूल को स्टोर करने की क्षमता रखता है। 

 

25 प्रतिशत तक बचेगा ईंधन
इस विमान के परों को कार्बन फाइबर से बनाया गया है जो 280 टन वजन को साथ लेकर विमान को टेक ऑफ करने में मदद करते हैं। इसमें खास Rolls Royce द्वारा तैयार किए गए दो XWB ट्रैंट इंजन लगे हैं जो 25 प्रतिशत तक कम ईंधन की खपत करेंगे व विमान को 903 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उडने की क्षमता प्रदान करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static