जम्मूः अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए मौके पर ही होगा पंजीकरण

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 09:29 AM (IST)

जम्मू: अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को 4 जगह मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला ने आज बताया कि यात्रा अवधि के दौरान जम्मू में वैष्णवी धाम, सरस्वती धाम, जम्मू हाट और गीता भवन राम मंदिर में पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। दक्षिण कश्मीर हिमालय में 60 दिवसीय वार्षिक अमरनाथ यात्रा 28 जून को शुरू होगी और इस साल यह यात्रा 20 दिन अधिक चलेगी।

PunjabKesari
यात्रा रक्षाबंधन के दिन 26 अगस्त को समाप्त होगी। देश भर में विभिन्न पंजीकरण केन्द्रों पर अब तक 1 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पहले ही पंजीकरण करवा लिया है। अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए हैलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग 27 अप्रैल से शुरू होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News