चोरी मामले में शक आधार पर थाने बुलाए 4 युवक, ग्रामीणों ने जताया रोष

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 01:48 AM (IST)

कांगड़ा: बुधवार को कांगड़ा थाना में उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब एक चोरी के मामले में 4 युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया और गांव के 40-50 पुरुष व महिलाएं इकट्ठा होकर थाने पहुंच गए। उल्लेखनीय है कि 2-3 दिन पूर्व जमानाबाद में एक चोरी हुई थी, जिसके चलते पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था। जमानाबाद से आए लोगों का कहना है कि इन 4 युवकों को 2 दिन से बुलाकर पुलिस परेशान कर रही है जबकि चोरी के मामले में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। लोगों का कहना था कि वे 2 घंटे यहां पुलिस स्टेशन में रहे और शाम को 6 बजे गए। 


शंका के चलते पूछताछ करती है पुलिस : डी.एस.पी.
वहीं डी.एस.पी. कांगड़ा पूर्ण चंद ने बताया कि पुलिस केवल शंका के चलते पूछताछ करती है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोई मंशा पुलिस की नहीं होती कि किसी को परेशान किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस चोरी के मामले में जांच व पूछताछ कर रही है। डी.एस.पी. ने बताया कि पुलिस ने गांववासियों को समझाया, जिसके बाद वे थाना से चले गए और पुलिस ने शंका के आधार पर बुलाए युवकों को भी भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News