आसाराम के मतरालियों आश्रम में आज भी बन रहीं ये दवाइयां

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 12:40 AM (IST)

पांवटा साहिब: बलात्कार के मामले में दोषी आसाराम का पांवटा साहिब के मतरालियों में भी आश्रम है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आश्रम वर्ष 2001-02 में बनाया गया था, जहां आसाराम कई बार आया और उसने प्रवचन भी दिए थे लेकिन जब से आसाराम बलात्कार के मामले में आरोपी बना और उसे जेल भेज दिया गया, तब से यह आश्रम खाली हो गया। आश्रम उसकी मिलकीयत जमीन में है, जिसमें आज भी आयुर्वैदिक व होम्योपैथिक दवाइयां तैयार की जाती हैं।


आश्रम में देखने को नहीं मिली लोगों की भीड़
बुधवार को आसाराम को सजा सुनाए जाने के मौके पर यहां लोगों की भीड़ नहीं थी और प्रतिदिन की तरह ही यहां का माहौल देखने को मिला। उधर, भले ही आसाराम को बलात्कार के आरोप में 2013 में गिरफ्तार होना पड़ा लेकिन पांवटा क्षेत्र में आसाराम के जन्मदिवस पर अनुयायी हर बार यहां कार्यकमों का आयोजन करते हैं। इतना ही नहीं शहर में लोग यात्रा आदि भी निकलते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News