145 की स्पीड से गेंद फेंक रहे उमेश यादव ने बनाया ‘दोहरा शतक’

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 11:12 PM (IST)

जालन्धर : चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टी-20 के दौरान बेंगलुरु के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मैच दौरान ‘दोहरा शतक’ भी बनाकर रिकॉर्ड बना दिया। हालांकि यह दोहरा शतक 100 मैच खेलने और 100 विकेट झटकने को लेकर है। संयोग है कि 145 किमी. प्रति घंटा से भी तेज रफ्तार से बॉलिंग करने वाले उमेश ने 100 विकेट झटकने की उपलब्धि अपने 100वें मैच में ही हासिल की। आईपीएल-11 में अब तक उमेश छह मैच खेलकर नौ विकेट हासिल कर चुके हैं। कई अहम मौकों पर उन्होंने विकेट भी निकाले हैं। 

लासिथ मलिंगा है टॉप पर
PunjabKesari
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड अभी भी मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके लासिथ मलिंगा के नाम पर है। मलिंगा ने कुल 154 विकेट झटके हैं। उनके बाद सीएसके के बॉलर डीजे ब्रावो का नाम आता है। जिनके नाम पर 128 विकेट पर दर्ज है। तीसरे नंबर पर 117 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार, चौथे पर 106 के साथ आशीष नेहरा, पांचवें पर 105 विकेट के साथ विनय कुमार, छठे पर 102 विकेट के साथ जहीर खान हैं। अब 100 विकेट के साथ उमेश सातवें नंबर पर आ गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News