IPL फैंस के लिए बुरी खबर, अगर ऐसा हुआ तो भारत में नहीं होगा 2019 का सीजन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 10:47 PM (IST)

कोलकाताः अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की तिथियां अगर आम चुनावों से टकराती है तो बीसीसीआई इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई ) में करवा सकता है। आईपीएल का 12 वां सत्र अगले साल 29 मार्च से 19 मई के बीच होगा लेकिन बीसीसीआई इससे वाकिफ है कि इस दौरान चुनाव भी हो सकते हैं।           

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ जब ऐसी स्थिति बनेगी हम तभी फैसला करेंगे लेकिन हम ऐसी किसी भी स्थिति के लिये तैयार है। जरूरत पडऩे पर इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा सकता है। ’’           

पहले भी हुए थे UAE में मैच
उन्होंने कहा, ‘‘ यूएई का समय क्षेत्र भारतीय दर्शकों के अनुकूल है। ’’ यूएई में मैच तीन स्थानों शारजाह , दुबई और अबुधाबी में खेले जाते हैं। इससे पहले भी आम चुनावों के कारण दो बार आईपीएल के मैच विदेशों में करवाने पड़े थे। चुनावों की वजह से 2009 में दक्षिण अफ्रीका ने आईपीएल की मेजबानी की थी जबकि 2014 में इसके पहले चरण के मैच यूएई में खेले गये थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News