पर्यटन नगरी मनाली में बाल मजदूरी का पर्दाफाश, 6 बच्चे रैस्क्यू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 09:04 PM (IST)

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में बुधवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विरेंद्र आर्य व उनकी टीम ने बाल मजदूरी का पर्दाफाश करते हुए 6 बच्चों को रैस्क्यू किया है। विभाग का दल इन बच्चों को रैस्क्यू कर कुल्लू लेकर आया। जैसे ही बच्चों को कुल्लू पहुंचाया गया तो पीछे-पीछे इनके परिजन भी विरेंद्र आर्य के कार्यालय में पहुंच गए। ये बच्चे मनाली में मालरोड पर गुब्बारे व अन्य चीजें बेचने का काम कर रहे थे। विभाग के पास इस संदर्भ में लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं। अब विभाग ने कार्रवाई करते हुए 6 बच्चों को रैस्क्यू किया है। 
PunjabKesari

रैस्क्यू किए सभी बच्चे हैं प्रवासी
ये सभी बच्चे प्रवासी हैं। इनके परिजन भी कुल्लू, भुंतर व पतलीकूहल सहित अन्य इलाकों में झुग्गियों में रह रहे हैं और मेहनत-मजदूरी करते हैं। इन बच्चों के परिजनों को विभाग के दल ने चेताया कि ये बच्चे भविष्य में इस तरह काम करते हुए नजर नहीं आने चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो परिजनों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विरेंद्र आर्य ने कहा कि बच्चों से काम करवाना जुर्म है। इस उम्र में बच्चों के हाथों में किताबें होनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News