BCCI ने धवन और स्मृति को अर्जुन पुरस्कार देने की सिफारिश की

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 07:28 PM (IST)

नई दिल्लीः बीसीसीआई ने आज अर्जुन पुरस्कार के लिए भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंदाना के नाम की सिफारिश की। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘‘हमने अर्जुन पुरस्कार के लिए शिखर धवन और स्मृति मंदाना को नामांकित किया है।’’ 

बत्तीस वर्षीय धवन अभी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं और वह भारत की तरफ से तीनों प्रारूपों में नियमित रूप से खेलते रहे हैं। मंदाना ने भारत को पिछले साल इंग्लैंड में आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया जिससे वह आईसीसी महिला रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई।

इस बीच बोर्ड ने विश्व एकादश टीम के लिए भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के नाम भेजे हैं। विश्व एकादश टीम 31 मई को लाड्र्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ चैरिटी टी20 मैच में खेलेगी। मौजूदा आईसीसी विश्व टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज की अगुवाई कार्लोस ब्रेथवेट करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News