सिंगापुर में भारतीय मूल की इंद्राणी बनी कैबिनेट मंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 06:41 PM (IST)

 सिंगापुर:  सिंगापुर की प्रधानमंत्री ली सनी लूंग  ने  भारतीय-चीनी मूल की सांसद इंद्राणी राज को  कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नत किया  है। इंद्राणी राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एटी रजा की बेटी हैं और कैबिनेट में पूर्ण मंत्री बनने वाली तीसरी महिला हैं। 

इसके अलावा दो अन्य संस्कृति मंत्री ग्रेस फू और जनशक्ति मंत्री जोसेफिन टीओ को भी इसमें जगह मिली है। 55 वर्षीय इंद्राणी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में मंत्री होंगी। साथ ही दूसरे मंत्री वित्त और शिक्षा विभाग देखेंगे। मंगलवार को की गई नव नियुक्तियों की घोषणा 1 मई से प्रभावी होंगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News