सिमरजीत बैंस के पक्ष में उतरे खैहरा, ट्वीट करके निकाली भड़ास

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 01:30 PM (IST)

चंडीगढ़: लुधियाना में लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने को लेकर आप नेता सुखपाल खैहरा उनके पक्ष में उतर आए हैं। सुखपाल खैहरा ने ट्वीट करते कैप्टन सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। आप नेता ने लिखा कि वह पुलिस की तरफ से ड्रग माफिया खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय सच की आवाज को दबाए जाने की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पासपोर्ट कार्यालय में हो रहे गलत काम संबंधित कार्रवाई करने की बजाय बैंस खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह पर निशाना साधते कहा कि कैप्टन भी सच की आवाज को दबा रहे हैं, जो गलत है। 

 

स्मरन रहे कि जिला पासपोर्ट कार्यालय में  हरप्रीत सिंह की तरफ से गई शिकायत के आधार पर चल रही एजैंटों की धांधली को नकेल डालने के लिए सिमरजीत बैंस ने छापा मारा था। इस दौरान बातचीत करते विधायक बैंस ने बताया कि जिला पासपोर्ट  कार्यालय  में कागजी कार्रवाई को पूरा करवाने के लिए दफ्तरों में एजैंटों की तरफ से आम लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। इस बात को लेकर उनकी पासपोर्ट अधिकारी के साथ बहस हो गई, जिस कारण बाद में उन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News