न्यूजीलैंड ने भारतीय छात्रों के लिए बढ़ाई छात्रवृत्ति की संख्या

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 06:15 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय छात्रों को आर्किषत करने की पहल के तहत न्यूजीलैंड ने भारतीय छात्रों के लिये छात्रवृत्ति की संख्या में बढोत्तरी की है। भारत में न्यूजीलैंड की उच्चायुक्त जोएना केम्पकर्स ने कहा कि भारतीय छात्रों के लिये एजुकेशन न्यूजीलैंड ने दो वर्ष पहले एक्सेलेंस एवार्ड शुरू किया था । इसके तहत प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति की संख्या को बढ़ाकर 33 कर दिया गया है जो 205,000 डालर का होगा। इसके लिये इस साल जून से अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकता है ।यह पूछे जाने पर कि न्यूजीलैंड में शिक्षा प्राप्त करने वालों में चीन के छात्रों की संख्या भारत की तुलना में बहुत अधिक है, न्यूजीलैंड की उच्चायुक्त ने कहा कि इसका कारण यह हो सकता है कि भारतीय छात्रों के पास कनाडा, अमेरिका, आस्ट्रेलिया जैसे देशों के विकल्प उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि लेकिन यह समझने की जरूरत है कि न्यूजीलैंड सबसे शांतिपूर्ण देशों में हैं जहां सुरक्षा उत्कृष्ठ स्तर की है। इसके अलावा शिक्षा की गुणवत्ता पर सबसे अधिक जोर दिया जाता है। कारोबार करने की सुगमता की दृष्टि से न्यूजीलैंड दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल है । ऐसे में आने वाले दो -तीन वर्षो में न्यूजीलैंड में शिक्षा प्राप्त करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में वृद्धि होगी ।उन्होंने कहा कि साल 2017 में न्यूजीलैंड में दाखिला लेने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है । जोएना केम्पकर्स ने कहा कि भारतीय छात्रों को आर्किषत करने के लिये ‘फ्यूचर प्रूफ योरसेल्फ’ अभियान शुरू किया गया है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News