Toyota ने भारत में लांच की अपनी नई Yaris Sedan

4/25/2018 3:41:18 PM

जालंधरः देश की प्रमुख की वाहन निर्माता कंपनी Toyota ने अपनी नई Yaris Sedan कार को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस कार की शुरूअाती कीमत 8.5 लाख रुपए रखी है और यह कार केवल पेट्रोल इंजन में ही मिलेगी। वहीं, इसके टॉप वेरियंट की कीमत 14.07 लाख रुपए है। ग्राहक इस कार को 50,000 रुपए देकर बुक करवा सकते है। 

 

इंजनः

इंजन की बात करें तो इस कार में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 107बीएचपी की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा यह कार 6 स्पीड मैन्यूअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस की गई है। 

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम में गेस्चर कंट्रोल, वेंट्स टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,60:40 रियर सीट स्पलिट, रूफ माउंटेड रियर एसी वेंट्स, ऐम्बियंट लाइटिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर और पैडल शिफ्ट जैसे फीचर्स पेश किए गए हैं। इसके अलावा इस कार के चारों वील्ज में डिस्क ब्रेकस दिए गए है। वहीं, इस   कार में 7 एयर बैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, एबीएस विद ईबीडी और ईएसपी जैसे फीचर्स शामिल है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static