अपराध नियंत्रण के लिए माफियाओं पर लगाया जाएगा अंकुश: आनंद कुमार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 05:03 PM (IST)

जौनपुरः यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार ने कहा है कि अपराधों पर नियंत्रण के लिए माफियाओं पर अंकुश लगाया जाएगा और टॉप-10 इनामी अपराधियों का पोस्टर-होर्डिग बनाकर जगह-जगह लगाए जाएंगे।

बता दें कि, गाजीपुर से लखनऊ जाते समय जिले के मछलीशहर कोतवाली में रुककर कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता है। बच्चियों को दरिंदों से बचाने के लिए ठोस कार्रवाई होगी। प्रत्येक जिले में साइबर क्राइम के लिए एक-एक थाना खोला जाएगा। इनामी और बड़े अपराधियों के को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा एसटीएफ का भी सहयोग लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि छेड़खानी की वारदातों पर शत-प्रतिशत परिणाम के लिए सरकार एंटी रोमियो स्क्वाड को और मजबूत बनाने की तैयारी में है। वूमेन पावर लाइन 1090 से एंटी रोमियो स्क्वाड को जोड़ा जाएगा और स्क्वाड में मैन पावर बढ़ाने के साथ उसे संसाधनों से लैस किया जाएगा। एटीएस, एसटीएफ एसडीआरएफ की तरह ही टूरिस्ट पुलिस, लॉ एंड ऑर्डर पुलिस एवं वीआईपी सिक्योरिटी पुलिस का गठन किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static