इस स्कूल ने दिया है पैरंट्स को होमवर्क, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 05:05 PM (IST)

नई दिल्ली : अब तक सिर्फ स्टूडेंट्स को छुट्टियों में काम करने के लिए दिया जाता था ,ताकि वह छुटि्टयों को दौरान खेल कूद के साथ- साथ पढ़ाई भी कर सकें। लेकिन हॉल में ही  एक स्कूल दुारा बच्चों को दी गई असाइंमेंट लिस्ट आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल इस स्कूल ने होमवर्क पैरंट्स को दिया है न कि बच्चों को।ये स्कूल चेन्नई का है और इसका नाम अन्नाई वायलेट मैट्रीकुलेशन एंड हायर सेकेंडरी स्कूल है।

PunjabKesari
पैरेंट्स को मिला ये टास्क
स्कूल द्वारा मिले असाइनमेंट में अभिभावकों से बच्चों के साथ समय बिताने और उनको अच्छे मूल्यों जैसे खाने का महत्व, एक-दूसरे की मदद करने का महत्व आदि सिखाने को कहा गया है। माता-पिता को मजदूरों के महत्व, पेड़-पौधे और जानवरों से प्यार करने को लेकर भी टास्क दिए गए हैं। जैसे माता-पिता को खुद भी पेड़-पौधे लगाना है और बच्चों को भी सिखाना है। इसी तरह से माता-पिता को टास्क दिया गया है कि वे बच्चों को पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध का महत्व सिखाएं। इस सबका मकसद है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। पढ़ाई के साथ-साथ ही वे जीवन के लिए जरूरी अन्य मूल्यों को भी सीख सकें। इसके अलावा स्कूल ने पैरेंट्स से ये निवेदन किया है कि वे इन एक्टिविटिज की तस्वीरें स्कूल को भेजें और या फिर वे इसका फोटो एलबम भी बना सकते हैं।  बच्चों का सर्वांगीण विकास करने के लिए ये टास्क दिए गए हैं। लोग स्कूल के इस कदम को काफी सराहनीय कर रहे हैं।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News